EdCIL Recruitment 2022: एडसिल इंडिया लिमिटेड में निकली कई पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई
EdCIL Jobs 2022: एडसिल इंडिया लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार ईडीसीआईएल में जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर सहित कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.edcilindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान 29 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 11 पद पर भर्ती होनी है. जिनमें महाप्रबंधक (परियोजनाएं), उप महाप्रबंधक (डिजिटल शिक्षा प्रणाली), उप महाप्रबंधक (परियोजनाएं), सहायक प्रबंधक (डीईएस), सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन), सहायक प्रबंधक (प्रवासी शिक्षा सेवा), सहायक प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार), सहायक प्रबंधक (सोशल मीडिया), सहायक प्रबंधक (कानूनी) और सहायक प्रबंधक (वित्त) के पद शामिल हैं.
पात्रताएं: अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / एमबीए/ पीजीडीएम/आईटी/ कंप्यूटर साइंस इत्यादि में बीई / बीटेक डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है.
उम्र सीमा: अधिकतम आयु पदानुसार 30/40/44 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग प्रक्रिया / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.edcilindia.co.in पर जाकर आवेदन 29 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -