Jobs 2024: बैंक से लेकर इंडिया पोस्ट तक, यहां चल रही है 65 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई
सबसे पहले नंबर पर है इंडिया पोस्ट भर्ती. इसके तहत ग्रामीण डाक सेवक के 35 हजार पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. 10वीं पास 15 जुलाई के पहले अप्लाई कर दें. शुल्क 100 रुपये है. एज लिमिट 18 से 40 साल है. आवेदन के लिए indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगली भर्ती है एसएससी सीजीएल पदों के लिए. आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 है. आवेदन के लिए ssc.gov.in पर जाएं. ग्रेजुएशन किए 18 से 32 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. कुल 17727 पदों पर भर्ती होगी.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती का नोटिस भी रिलीज कर दिया गया है. इसके तहत पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए क्लर्क पद पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. ग्रेजुएशन पास 21 जुलाई के पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. कुल 6128 पदों पर भर्ती होगी. सेलेक्ट होने पर सैलरी 47,000 तक है.
हरियाणा में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है. इस बार लास्ट डेट 8 जुलाई है. 12वी पास 18 से 25 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. कुल 6000 पदों पर भर्ती होगी.
बिहार इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में 2610 पदों पर भर्ती चल रही है. लास्ट डेट 15 जुलाई 2024 है और आवेदन के लिए bsphcl.co.in पर जा सकते हैं. सेलेक्शन परीक्षा से होगा, शुल्क 1500 रुपये है. सैलरी पद के मुताबिक 58 हजार रुपये तक है.
यूपी में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती चल रही है. कुल 397 पद भर जाएंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2024 है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -