Jobs 2024: यूपी से लेकर बिहार तक, यहां चल रही है बंपर पदों पर भर्ती, फटाफट कर दें इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने मैनेजर, इंजीनियर, ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर वगैरह के कुल 80 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन के लिए hurl.net.in पर जाएं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 मई 2024 है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईबी में 660 ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती चल रही है. ये पद एसीआईओ, जेआईओ, एसए वगैरह के हैं. आवेदन ऑफलाइन होंगे, इन्हें भेजने का पता ये है - संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021. फॉर्म mha.gov.in से डाउनलोड करें, लास्ट डेट 29 मई 2024 है.
ये वैकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने पंचायती राज डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकाली है. इसके माध्यम से आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती होगी. लास्ट डेट 29 मई 2024 है. आवेदन करने के लिए bgsys.bihar.gov.in पर जाएं.
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीएचएसएल 2024 के तहत कुल 673 ग्रुप सी और बी पदों आवेदन मांगे हैं. ये पद आर्युवेदिक असिस्टेंट, होम्योपेथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन आदि के हैं. आवेदन के लिए ossc.gov.in पर जाएं. लास्ट डेट 24 मई है.
तमिलनाडु मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2553 असिस्टेंट सर्जन (जनरल) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. लास्ट डेट 15 जुलाई तक आगे बढ़ा दी गई है. आवेदन के लिए mrb.tn.gov.in पर जाएं.
उत्तर प्रदेश यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने 4016 पदों पर भर्ती निकाली है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 जून 2024 है. आवेदन करने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -