Sarkari Naukri: सरकारी नौकरियों के 3500 से ज्यादा पद पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
Government Jobs 2022: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है. देश भर कई संस्थानों में बम्पर पद पर भर्तियां निकली हैं. जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंटेलिजेंस ब्यूरो: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1671 रिक्त पद भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट www. mha.gov.in पर जाकर 25 नवंबर से पहले अप्लाई करना होगा.
एएमडी में निकली भर्ती: परमाणु खनिज निदेशालय ने सिक्योरिटी ऑफिसर सहित अन्य पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में 321 पद को भरा जाना है. उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. चयनित उम्मीदवारों को 18000 से 35000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाकर 17 नवम्बर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
आईटीबीपी में निकली वैकेंसी: ITBP में कांस्टेबल के 186 पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. साथ संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवारों को 21700 से 81100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट davp.nic.in के माध्यम से 27 नवम्बर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
661 पद पर निकली भर्ती: उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के 661 रिक्त पद पर वैकेंसी निकली है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम या बीबीए या पीजी होना जरूरी है. चयनित अभ्यर्थियों को 29200 से 92300 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से 17 नवम्बर से पहले आवेदन कर लें.
NLC में निकली भर्ती: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने तमिलनाडु में ट्रेड अपरेंटिस और नॉन-इंजीनियरिंग अपरेंटिस के 901 पद पर भर्ती करने का एलान किया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आईटीआई / एनसीवीटी / डीजीईटी / सीएएसए / एनटीसी / पीएनटीसी / बीकॉम / बीएससी / बीबीए / बीसीए या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.nlcindia.in पर विजिट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -