Government Jobs 2023: डिप्टी फील्ड ऑफिसर के बम्पर पद पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Cabinet Secretariat Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में अगर आप बैठे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर (डीएफओ)-टेक्निकल के खाली पद को भरा जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार फॉर्म ऑफलाइन मोड में भर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए मंत्रिमंडल सचिवालय में डीएफओ (टेक्निकल) के कुल 125 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें से से सबसे अधिक 60 रिक्तियां कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय के लिए हैं. वहीं, 46 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन विषय के लिए निकाली गई हैं.
योग्यता: इस अभियान के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंजीनियरिंग संस्थान से इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/साइंस विषय में मास्टर्स डिग्री होगी. इसके अलावा उम्मीदवार ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021/2022/2023 में वैलिड स्कोर प्राप्त किए हो.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों तथा अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
कहां भेजें फॉर्म: आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को उसे पोस्ट बैग नं.001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली - 110003 पर भेजना होगा.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन पत्र भेजने की लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 तय की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -