Government Jobs 2023: राजस्थान में जल्द होगी 5000 से ज्यादा पद पर भर्तियां, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
Rajasthan Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एनिमल अटेंडेंट पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सकेंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 13 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 11 नवंबर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में एनिमल अटेंडेंट के कुल 5934 पद को भरा जाएगा.
योग्यता: जो उम्मीदवार इस भर्ती अभियान पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कब होगी लिखित परीक्षा: इन पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल से जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित श्रेणी के लिए 600 रुपये का शुल्क रखा गया है. जबकि एससी/एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -