दिवाली बाद निकलीं ये सरकारी नौकरियां, बेशुमार सुविधाओं के साथ होगी पैसों की बारिश
सरकारी नौकरी के लिए एक पद पर कई हजार आवेदन जमा होते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और तैयारी में जुटे हुए हैं. तो दिवाली के बाद अब आपके पास कहीं सुनहरे मौके हैं. चलिए आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की 7401 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन दिए जाने शुरू हो चुके हैं. अधिकारी वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन दिए जा सकते हैं. अंतिम तिथि 17 नवंबर है.
अगर आप डिफेंस फोर्स में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं. तो आपके लिए इंडो तिब्बत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी आइटीबीपी में एएसआई. कांस्टेबल, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी कमांडेंट की भर्ती निकली है. 14 नवंबर तक इसमें फॉर्म भर सकते हैं.
भारत सरकार के स्वामित्व वाली नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती निकली है. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकता है. 11 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी में प्रशासनिक सुधार , लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और इस विभाग में भर्ती निकाली गई है. आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 18 नवंबर तक इसके लिए आवेदन दिया जा सकता है.
अगर आप शिक्षण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. तो आपके लिए एक बेहद अच्छा जॉब का मौका है. उत्तराखंड में 600 से ज्यादा पदों पर गवर्नमेंट लेक्चरर की भर्ती निकली है. 7 नवंबर तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -