Health Worker Jobs 2024: हेल्थ वर्कर के बम्पर पदों पर होगी भर्ती, इस डेट से कर पाएंगे अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अभियान के लिए 13 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च तय की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूकेएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के कुल 391 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिनमें अनुसूचित जाति के 17 पद, अनुसूचित जनजति के 11 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 26 पद, आर्थिक रूप से कमजोर के 38 पद और अनारक्षित के 299 पद शामिल हैं.
अभ्यर्थी के लिए बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स सफलतापूर्वक पास किया हो. साथ ही अभ्यर्थी को का उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल में सम्यक रूप से पंजीकृत होना चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 42 साल के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए शुल्क 150 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -