हाई कोर्ट में निकली हजारों पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 22 हजार मिलेगा वेतन
सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो ये खबर आपके काम की है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इस अभियान के जरिए बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 18 दिसंबर 2023 है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: भर्ती अभियान के जरिए स्टेनोग्राफर (ग्रेड C) के 568 पद, जूनियर क्लर्क के 2,795 और चपरासी के 1,266 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इन अभियान के तहत जूनियर क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. अभ्यर्थी के पास 40 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. वहीं, स्टेनोग्राफर के लिए ग्रेजुएशन के साथ अंग्रेजी 100 शब्द प्रति मिनट और मराठी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. जबकि चपरासी पद के अभ्यर्थी का लिए 7वीं पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी: स्टेनोग्राफर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 38,600 से लेकर 1,22,800 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. वहीं, जूनियर क्लर्क पद पर सैलरी 19,900 से 63,200 रुपये है और चपरासी के लिए 15,000 से लेकर 47,600 रुपये तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -