एक्सप्लोरर
Bank Jobs 2024: बैंक में ऑफिसर पद पर नौकरी और डेढ़ लाख सैलरी, तुरंत कर दें इन वैकेंसी के लिए अप्लाई, लास्ट डेट पास है
Government Jobs: आईडीबीआई बैंक में एसओ पदों पर भर्ती चल रही है. लास्ट डेट आने वाली है, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई, फिर ये मौका नहीं मिलेगा. डिटेल यहां दिए हैं.
![Government Jobs: आईडीबीआई बैंक में एसओ पदों पर भर्ती चल रही है. लास्ट डेट आने वाली है, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई, फिर ये मौका नहीं मिलेगा. डिटेल यहां दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/fd80d145988a950c84f3205801db9c641726134679234140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईडीबीआई बैंक ने कुछ समय पहले स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन 1 सितंबर से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की आखिरी तारीख पास आ गई है.
1/6
![वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/8a53e2c9583aa7397059ba1cc2c984fa1feb7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2024 है.
2/6
![इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 56 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड सी और मैनेजर ग्रेड बी के हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/d87719650a4e680dc80f860e14243fc540338.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 56 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर, ग्रेड सी और मैनेजर ग्रेड बी के हैं.
3/6
![आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट परि दिया नोटिस चेक कर लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/8a63174b541fbdb6d42b7b1470ad4749633ea.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट परि दिया नोटिस चेक कर लें.
4/6
![अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडेड्टस को शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 200 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/137c0a4b9c13e122cb9cabf106f004affbc54.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडेड्टस को शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 200 रुपये है.
5/6
![सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के मुताबिक है. ये महीने के डेढ़ लाख रुपये तक है. ग्रेड बी पद की अधिकतम सैलरी 1,19,000 रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/c2eb593dbaec1319ffd81ea58f3584c838ec6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के मुताबिक है. ये महीने के डेढ़ लाख रुपये तक है. ग्रेड बी पद की अधिकतम सैलरी 1,19,000 रुपये तक है.
6/6
![इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको सारे अपडेट पता चल जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/4f1b4c6cb60aa0f458c050b19ba4d651eb5bd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको सारे अपडेट पता चल जाएंगे.
Published at : 12 Sep 2024 03:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion