Government Job: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही है भर्ती, इन कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 291 पदों पर भर्ती होगी. इन रिक्तियों से जुड़ी एक जरूरी बात ये है कि इन पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी. यानी स्पोर्ट्स में बेहतरीन करने वालों के लिए ये नौकरियां हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैकेंसी डिटेल की अगर बात करें तो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 14 पद हैं, स्टेनोग्राफर के 18 पद हैं, टैक्स असिस्टेंट के 119 पद हैं, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 137 पद हैं और कैंटीन अटेंडेंट के 3 पद हैं.
इन पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - incometaxmumbai.gov.in.
इसी वेबसाइट से आप जरूरी डिटेल भी पता कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए योग्यता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर दसवीं पास, बारहवीं पास और ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं.
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2024 है.
सेलेक्शन होने पर सैलरी बढ़िया है. इंस्पेक्टर पद पर ये 44 हजार से 1 लाख 42 हजार रुपये तक है. ऐसे ही स्टेनोग्राफर पद की सैलरी 25 हजार से 81 हजार रुपये तक है. बाकी पदों की सैलरी भी बढ़िया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -