इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 68 पदों पर भर्ती, इस डेट तक कर लें अप्लाई
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 68 पदों पर नियुक्ति होगी. अभियान के तहत विभिन्न पद भरे जाने हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये अभियान असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 54 पद, मैनेजर (आईटी - इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड) के 2 पद और मैनेजर (आईटी - पेमेंट सिस्टम), मैनेजर (आईटी - एंटरप्राइज़ डेटा वेयरहाउस), सीनियर मैनेजर (आईटी - पेमेंट सिस्टम), सीनियर मैनेजर (आईटी - इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड) व सीनियर मैनेजर (आईटी - वेंडर, आउटसोर्सिंग और अनुबंध) के 1-1 पद भरे जाएंगे.
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस, आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
मैनेजर और सीनियर मैनेजर (आईटी) पद के लिए उम्मीदवारों के पास इन्हीं विषयों में बीई/बीटेक डिग्री के साथ निर्धारित अनुभव होना आवश्यक है. योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकरिक साइट की मदद ले सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए शुल्क 150 रुपये है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट ippbonline.com पर जाएं. होमपेज पर ‘Career’ टैब पर क्लिक करें. अब संबंधित भर्ती लिंक पर जाएं. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें. शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -