अपने कर्मचारियों को खून के आंसू रुला रहीं IT कंपनियां, हर दिन कोई न कोई नौकरी से निकाल रहा
Job Crisis in IT: ये साल बड़ी से बड़ी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं गया है. इस वर्ष कई कंपनियों ने अलग-अलग कारणों के चलते हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया. इनमें मेटा, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, जैसी कंपनी शामिल हैं. इसी बीच अब खबर आई है की अमेज़न भी जल्द करीब 10 हजार लोगों को फायर करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्विटर: एलन मस्क ने ट्विटर पर कंट्रोल आ जाने के बाद सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल सहित 3 बड़ी पोस्ट पर बैठे अधिकारियों को हटाया. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने कम्पनी ने करीब 3,700 कर्मियों की भी छुट्टी कर दी. जिसके पीछे ट्विटर को हो रहे वित्तीय नुकसान को वजह बताया गया है. हालांकि इन कर्मियों को तीन माह का समय दिया गया है.
मेटा: मेटा ने 11,000 से ज्यादा कर्मियों को बहार का रास्ता दिखाने का विचार बनाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक की पेरेंटल कंपनी ने ये कदम उसे हो रहे वित्तीय घाटे के चलते उठाया है. कम्पनी निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 16 सप्ताह की सैलरी के साथ, हर एक साल पर 2 सप्ताह अधिक का बेनिफिट, इसके अलावा मेटा छह महीने के हेल्थ कवर की सुविधा भी देता रही है.
अमेज़न: ताजा खबर रिटेल कंपनी अमेज़न से सामने आई है. विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. जिसके वजह बिक्री में गिरावट होना है.
माइक्रोसॉफ्ट: माइक्रोसॉफ्ट ने करीब 1,000 कर्मियों को निकालने का मन बनाया है. सूत्रों की मानें तो इस छटनी का कारण बीते वर्षों में कंपनी की बहुत धीमी ग्रोथ है.
टेस्ला में छटनी: टेस्ला में कार्यरत ने 10 फीसदी कर्मचारियों को अपनी नौकरी से जल्द हाथ धोना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को लिखे मेल में कंपनी के कुछ सेक्शन में ज्यादा स्टाफ होने की बात कही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -