10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली सरकारी नौकरी, इस डेट से पहला करना होगा अप्लाई
इस भर्ती के तहत कुल 16 पदों पर भर्ती की जाएगी अभियान के जरिए प्रोसेस सर्वर के 3 पद और चपरासी के 13 पद भरे जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रोसेस सर्वर पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है और हिंदी या पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. वहीं, चपरासी पद उम्मीदवार को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही हिंदी और पंजाबी भाषा का ज्ञान आवश्यक है.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी.
चपरासी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. किसी प्रकार की लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी. इंटरव्यू का आयोजन 25 से 30 नवंबर 2024 के बीच किया जाएगा. प्रोसेस सर्वर पद के लिए इंटरव्यू 16, 18, 19, 20, 21 और 22 नवंबर 2024 को दोपहर 1:30 बजे से आयोजित किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भेजना होगा. आवेदन प्रक्रिया, जरूरी योग्यताओं और अन्य निर्देशों की पूरी जानकारी के लिए जिला कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर देखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -