KVS Jobs 2023: केंद्रीय विद्यालय में निकली डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर भर्ती, जानें डिटेल्स
KVS Recruitment 2023: शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो उसे पूरा करने का मौका आ गया है. केन्द्रीय विद्यालय शिवराम पल्ली, हैदराबाद की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पद पर उम्मीदवारों को चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, वोकेशनल कोच, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर आदि पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिनमें मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कॉमर्स आदि विषयों में पद शामिल हैं.
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार संबंधित स्पेशलाइजेशन में बीएड/बैचलर डिग्री/डिप्लोमा/बीई/B.Sc/डीईडी/इंटीग्रेटेड डिग्री/पीजी डिग्री/मास्टर डिग्री या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 21,250 रुपये से 27,500 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
कब और कहां होगा इंटरव्यू: इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च 2023 को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय एनओ एसवीपी एनपीए, हैदराबाद - 500052 पर आयोजित होने वाले साक्षात्कार में सीधे भाग ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -