मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड ने शिक्षक भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश परीक्षा बोर्ड (MPESB) ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग और आदिवासी कार्य विभाग के तहत विभिन्न शिक्षक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती में सेकेंडरी टीचर (विषय, खेल, संगीत-गायन-वादन), प्राइमरी टीचर (खेल, संगीत-गायन-वादन व नृत्य) और आदिवासी कार्य विभाग के तहत प्राइमरी तथा सेकेंडरी शिक्षक पद शामिल हैं.
परीक्षा 20 मार्च 2024 से दो चरणों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा की तिथियों और परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. SC/ST/OBC/EWS और दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों, जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म सेक्शन में जाएं. फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन शुरू होने की डेट बहुत ही जल्द सबके सामने होगी. वहीं, परीक्षा की डेट की बात करें तो एग्जाम 20 मार्च 2024 से शुरू होंगे. ये दो फेज में आयोजित किए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -