Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Recruitment 2024: NCERT में निकलीं नौकरियां, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, सैलरी 80 हजार तक
ये नौकरियां एनसीईआरटी की पब्लिकेशन डिवीजन ने निकाली हैं. इसके तहत कुल 170 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद डीटीपी ऑपरटेर, प्रूफ रीडर और असिस्टेंट एडिटर के हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसिस्टेंट एडिटर के 60 पद, प्रूफ रीडर के 60 पद और डीटीपी ऑपरेटर के 50 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये पद कॉन्ट्रैक्ट पर हैं और 4 महीने के समय के लिए हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. मोटे तौर पर संबंधित फील्ड में बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट एडिटर पद के लिए 50 साल, प्रूफ रीडर पद के लिए 42 साल और डीटीपी ऑपरेटर पद के लिए 45 साल है.
कैंडिडेट्स को पहले स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए एनसीईआरटी के नई दिल्ली ऑफिस जाना होगा. ये काम 1 फरवरी 2024 के दिन सुबह दस से तीन के बीच होगा.
इसके अगले दो दिन सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू/स्किल टेस्ट आयोजित होगा. ये आयोजन 2 और 3 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. डिटेल जानने और नोटिस देखने के लिए ncert.nic.in पर जाएं.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. असिस्टेंट एडिटर की सैलरी 80 हजार रुपये महीना, प्रूफ रीडर की सैलरी 37 हजार रुपये महीना और डीटीपी ऑपरेटर की सैलरी 50 हजार रुपये महीना है.
तीनों ही पदों के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराने और स्किल टेस्ट के लिए इस पते पर पहुंचना होगा – पब्लिकेशन डिवीजन, एनसीईआरटी, श्री ऑरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली – 110016.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -