NIT Recruitment 2022: NIT में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 143 पद पर भर्ती, ऐसे होगा चयन
NIT Rourkela Recruitment 2022: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 30 दिसंबर 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, इंडस्ट्रियल डिजाइन, प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, साइंस, ह्यूमैनिटीज और मैनेजमेंट विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 143 पद पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता: इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विशेषज्ञता में बीई/बीटेक, बीडीईएस, एमआरसी/एमप्लान, एमबीए, पीजीडीबीएम, पीएचडी या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. जिन लोगों को संबंधित कार्यों का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
उम्र सीमा: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कब तक करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nitrkl.ac.in पर जाना होगा. ये भर्ती अभियान 30 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -