जूनियर इंजीनियर से लेकर नर्स तक यहां निकली कई पदों पर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NMC की आधिकारिक वेबसाइट https://nmcnagpur.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनएमसी के इस भर्ती अभियान में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के 150, नर्स (GNM) के 52 और जूनियर इंजीनियर के 36 पद शामिल हैं. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करने के बाद चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, जो कि सीबीटी एग्जाम और साक्षात्कार के आधार पर होगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क के बारे में बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा और साक्षात्कार के बारे में विस्तृत जानकारी आवेदन की अंतिम तिथि के करीब NMC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के आधिकारिक साइट की मदद लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -