Jobs 2024: NSC में निकली कई पदों पर भर्तियां, अप्लाई करने की लास्ट डेट बेहद करीब
नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधन ट्रेनी, वरिष्ठ ट्रेनी, इंजीनियरिंग स्टोर, कृषि स्टोर, कृषि प्रशिक्षु, मानव संसाधन आदि पद भरे जाएंगे. अभियान के जरिए कुल 188 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिटर/इलेक्ट्रीशियन/ऑटो इलेक्ट्रीशियन/वेल्डर/डीजल मैकेनिक/ट्रैक्टर मैकेनिक/मशीन मैन/ब्लैकस्मिथ के संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 60% अंकों के साथ आईटीआई प्रमाणपत्र और एक वर्ष का ट्रेड अप्रेंटिसशिप किसी भी उद्योग में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा आयोजित परीक्षा पास की हो.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ कृषि इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा पॉलिटेक्निक/संस्थान या फिटर, डीजल मैकेनिक और ट्रैक्टर मैकेनिक में न्यूनतम 60% अंकों के साथ आईटीआई प्रमाण पत्र और एक वर्ष का ट्रेड अनुभव जरूरी है. अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकतम उम्र पद अनुसार अलग-अलग है. प्रबंधन ट्रेनी, वरिष्ठ ट्रेनी के लिए 27 वर्ष,उप महाप्रबंधक के लिए 50 वर्ष, सहायक प्रबंधक के लिए 30 वर्ष है.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://www.indiaseeds.com/current-career.html के माध्यम से करना होगा. आवेदन केवल इसी पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -