Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs 2024: NTRO में निकली भर्ती के लिए कैंडिडेट्स फटाफट करें अप्लाई, जानें कैसे होगा चयन
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) ने विभिन्न वैज्ञानिक बी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती अभियान मैट्रिक्स लेवल-10 में वेतनमान के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 75 पद उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर, 2024 से 08 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती अभियान के जरिए राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) में वैज्ञानिक बी के 75 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ntro.gov.in आवेदन करना होगा.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. जो केंद्र सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार लागू होगी.
उम्मीदवार NTRO वैज्ञानिक बी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को recruit-ndl.nielit.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और वैध ईमेल आईडी और सक्रिय मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -