Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता
![Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/01e3c76345f6ee873b1a6637cf8de6e5b976c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 147 असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और कुल 35 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. रजिस्ट्रेशन 20 मई से हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/c1235f8b75704b3b3784db3dd4f9304703958.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
एएसओ पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इन्हें कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स जो टाइपिंग और शॉर्ट हैंड जानते हों वे अप्लाई कर सकते हैं.
![Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता Job Alert: 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा की सैलरी चाहिए तो इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/e5eca35af53627fe70ce0213b2f0e99e5478d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दोनों ही पदों के लिए एज लिमिट 21 से 32 साल है. पात्रता संबंधी अन्य डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर सकते हैं और आवेदन भी यहीं से कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ओडिशा हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – orrisahighcourt.nic.in.
इन पदों पर सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए पहले लिखित परीक्षा, फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट फिर शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट होगा. परीक्षा तारीख बाद में जारी होगी.
इसी तरह असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर सेलेक्शन प्री, मेन्स, कंप्यूटर, कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट और वीवा वॉयस के माध्यम से होगा. आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा.
सेलेक्ट होने पर जूनियर स्टेनोग्राफर पद की सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है. वहीं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद की सैलरी 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -