PGCIL Recruitment: PGCIL ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, इस डेट तक करना होगा अप्लाई
आवेदन की अंतिम डेट 16 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को इस डेट से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) का एसोसिएट सदस्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए.
इसके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की अंतिम डेट 16 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, और वे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटरव्यू के लिए किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए UR / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक और OBC(NCL), SC, ST, और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट powergrid.in पर जाएं. होम पेज पर करियर सेक्शन में ओपनिंग पर क्लिक करें. भर्ती से संबंधित Click here to register/login and apply लिंक पर क्लिक करें. अब, न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें. रजिस्ट्रेशन के बाद सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें. अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें.आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -