Railway Jobs: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, केवल ये कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं अप्लाई
यह भर्ती ग्रुप C पदों पर की जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, शटल बैडमिंटन, बास्केट बॉल, साइक्लिंग, कबड्डी आदि में अलग-अलग रिक्तियां निर्धारित की गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रेड पे 1800 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास या आईटीआई (समकक्ष योग्यता) होना जरूरी है. वहीं, ग्रेड पे 1900-2000 वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल चैंपियनशिप/इवेंट्स (कैटेगरी A, B, C) में भाग लिया होना चाहिए.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष है. जबकि अधिकतम उम्र 25 वर्ष तय की गई है. ये भर्ती अभियान कुल 21 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.
अभियान के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य श्रेणी के लिए 500 रुपये का शुल्क है. जबकि एससी/एसटी/महिला/माइनॉरिटी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ट्रायल के आधार पर किया जाएगा.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं. फिर भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अब फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रति डाउनलोड करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -