Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका, 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई
पुरानी रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के दौरान आवेदन करने की लास्ट डेट 11 नवंबर 2023 थी. इसी प्रोसेस को आगे बढ़ाते हुए फिर से एप्लीकेशन लिंक खोला गया है. अब इन पदों के लिए 17 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. राजस्थान की संस्कृति और देवनागरी सिक्रप्ट में लिखी हिंदी की वर्किंग नॉलेज होना भी जरूरी है. एज लिमिट 18 से 40 साल है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एनिमल अटेंडेंट के कुल 5934 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को बेसिक पे महीने के 60 हजार रुपये तक दी जाएगी. इस बारे में कोई भी अपडेट जैसे परीक्षा की तारीख आदि के विषय में जानने के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -