यहां निकली है 408 पद पर भर्ती, 12वीं पास से लेकर ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
RCF Recruitment 2023: राष्ट्रीय केमिकल्स व फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. जिसके लिए उम्मीदवार 7 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: राष्ट्रीय केमिकल्स व फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के इस अभियान के अनुसार कुल 408 अप्रेंटिस पद को भरने के लिए निकाली गई है. इस अभियान के जरिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 157 पद, टेक्निकल अप्रेंटिस के 115 पद और ट्रेड अप्रेंटिस के 136 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता: ट्रेड अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट या बीएससी डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
उम्र सीमा: अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन: इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड: चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 7000, 8000 और 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -