एक्सप्लोरर
Reliance Industries में नौकरी पाने के लिए क्या करना होता है? इतनी मिलती है सैलरी
Jobs 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज में नौकरी पाने के लिए क्या एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और स्किल्स चाहिए होती हैं. आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस क्या है? जानते हैं डिटेल में.

रिलायंस इंडस्ट्रीज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. इनका हेडक्वार्टर मुंबई में है. ये टेलीकम्यूनिकेशंस से लेकर, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट समेत बहुत से क्षेत्रों में फैले हैं.
1/8

अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं तो पहले ये तय करें कि इनकी किस इंडस्ट्री में आप जॉब ऑप्शन तलाशना चाहते हैं. यानी सबसे पहले तय करें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड, रिलायंस जियोइंफोकॉम लिमिटेड और रिलायंस रिटेल लिमिटेड में से आप कहां काम करना चाहते हैं.
2/8

किसी खास जॉब के लिए माइंड-मेकअप करने के बाद अगला जरूरी स्टेप आता है उसके लिए जरूरी क्वालीफिकेशन पूरी करना और आपका सेलेक्शन जरूर हो इसके लिए अपने अंदर सही स्किल्स डेवलेप करना. इंजीनियरिंग से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट तक सभी फील्ड के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
3/8

जॉब ऑपरचुनिटीज के लिए सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी www.ril.com पर. यहां इनके करियर पेज पर क्लिक करें. इसके बाद ‘सर्च ऑपरचुनिटीज’ पर जाएं.
4/8

ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां अपने काम से संबंधित जरूरी कीवर्ड डालें. आपके काम से संबंधित अलग-अलग कामों के बारे में वेबसाइट पर आ जाएगा. अब अपनी च्वॉइस के मुताबिक सेलक्शन करें. आप ‘फंक्शन’ नाम की टैब पर क्लिक करके ही अपने मतलब का जॉब सर्च में पा जाएंगे.
5/8

इसी तरह हर इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग जॉब ऑप्शन तलाशने के विकल्प आपको मिलेंगे. कहीं ये एक्सप्लोर ऑपरचुनिटीज के नाम से होगा तो कहीं किसी और नाम से. इनके वेब एड्रेस आपको आसानी से नेट पर मिल जाएंगे. वहां जाकर करियर पेज पर जाकर सर्च करें.
6/8

सही जॉब मिलने पर अप्लाई नाओ पर क्लिक करें और बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर दें. ये जान लें कि यहां 10वीं-12वीं पास से लेकर डिप्लोमा किए, इंजीनियरिंग किए सभी तरह के स्टूडेंट्स के लिए नौकरियां होती हैं.
7/8

इनके कई प्रोग्राम भी चलते हैं जैसे ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, रिलायंस इमर्जिंग लीडरशिप प्रोग्राम, डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी प्रोग्राम वगैरह. आप ये भी ज्वॉइन कर सकते हैं. यहां फेशर्स के लिए भी नौकरियां हैं. डिटेल जानने के लिए जिस कंपनी में काम करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर करियर पेज विजिट करें.
8/8

सैलरी पद, कंपनी, अनुभव के हिसाब से अलग होती है. मोटी तौर पर यहां करीब इतनी सैलरी पायी जा सकती है. इंजीनियर ट्रेनी पद पर साल के 5 से 6 लाख, मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर साल के 12 से 15 लाख, सॉफ्टवेयर डेवलेपर पद पर साल के 5.5 से 6.5 लाख तक और डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर पद पर साल के 2.5 से 3 लाख तक.
Published at : 12 Jul 2024 01:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
विश्व
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion