Jobs: RITES में इंजीनियर प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती, 2 फरवरी तक करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस सरकारी नौकरी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआवेदन करने वाले उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में फुल-टाइम बीई/ बीटेक/ बीआर्क/ मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर/ एमई/ एमटेक आदि डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की पद अनुसार अधिकतम उम्र 32 साल/ 43 साल होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल/ ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क 600 रुपये है. एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 300 रुपये है.
आवेदन की शुरुआत 6 जनवरी 2025 से हो चुकी है. आवेदन की अंतिम डेट 2 फरवरी 2025 तय की गई है. अभ्यर्थी कॉल लेटर डाउनलोड 3 फरवरी 2025 से कर सकेंगे. कुछ पदों के लिए 6 फरवरी और अन्य कुछ और पदों के लिए 9 फरवरी 2025 से कॉल लेटर डाउनलोड किए जा सकेंगे.
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करें.
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाएं. होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -