RPSC Jobs 2024: राजस्थान के कृषि विभाग में जल्द होगी बंपर पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कृषि विभाग में 241 पदों को भरा जाएगा. इनमें सहायक कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के पद शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरपीएससी के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है.
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल रखी गई है. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न RPSC कृषि विभाग की परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी. इसमें राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर 40 प्रश्न होंगे, जबकि शैक्षिक योग्यता से संबंधित विषय पर 110 प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर उम्मीदवार निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस 21 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -