Jobs 2024: इंडियन रेलवे में निकली 5 हजार से ज्यादा नौकरियों के लिए आज से करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पांच हजार से ज्यादा असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए एप्लीकेशन आज यानी 20 जनवरी से शुरू हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवे कैंडिडेट्स जो असिस्टेंट लोको पायलट के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है.
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जरूरी है कि कैंडिडेट के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में से किसी में आईटीआई डिप्लोमा भी हो.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. दसवीं पास होने के साथ ही कैंडिडेट के पास एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसमें सीबीटी वन, सीबीटी टू, सीबैट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन यानी कुल 5 राउंड होंगे. सभी को पास करने के बाद चयन होगा.
चयन होने के बाद लेवल टू के हिसाब से सैलरी 19,900 रुपये है लेकिन सभी एलाउंस मिलाकर महीने के 25 हजार से 35 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं. साथ ही दूसरे बहुत से एलाउंस भी मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -