RRB Recruitment: रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, लेवल-1 पदों के लिए 10वीं पास को भी मिलेगा मौका
अब 10वीं क्लास पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा धारक या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा प्रदान किए गए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (NAC) धारक उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करना और साथ ही एनसीए या आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य था. रेलवे बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी जोनों को भेजे गए एक लिखित संदेश में इस बदलाव की जानकारी दी. इसमें कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को दरकिनार करते हुए यह नया निर्णय लिया गया है.
बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अब से सभी लेवल-1 पदों पर होने वाली भर्ती (आने वाली सीईएन सहित) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया NAC होगा.
भारतीय रेलवे में लेवल-1 के तहत विभिन्न विभागों में सहायक, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर जैसे महत्वपूर्ण पद होते हैं.
इस भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है. जिसमें करीब 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -