Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB RPF Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में निकले 4600 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, तुरंत कर दें अप्लाई
अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. आरआरबी आरपीएफ के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 14 मई 2024 दिन सोमवार है. अगर किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों तो देर न करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा. आवेदन 15 अप्रैल से चल रहे हैं. अप्लाई करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - rpf.indianrailways.gov.in.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4660 पद भरे जाएंगे. इनमें से 4208 पद कॉन्स्टेबल के हैं और 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.
एसआई पद के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल पद के लिए दसवीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास अप्लाई कर सकते हैं. एसआई पद की एज लिमिट 20 से 28 साल और कॉन्स्टेबल पद की 18 से 28 साल है.
आवेदन शुल्क 500 रुपये है, आरक्षित श्रेणी को 250 रुपये देकर अप्लाई करना है. सेलेक्ट होने पर एसआई पद की सैलरी 35 हजार के करीब और कॉन्स्टेबल पद की 21 हजार रुपये के करीब है.
सेलेक्शन के लिए कई चरण की परीक्षा देनी होगी. जैसे लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, डीवी राउंड वगैरह. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -