Sarkari Naukri: एनिमल अटेंडेंट के भरे जाएंगे 5900 से ज्यादा पद, इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रोसेस
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने पिछले साल एनिमल अटेंडेंट के 5 हजार से अधिक पद पर वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए एक बार फिर आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2024 तय की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान में एनिमल अटेंडेंट के कुल 5934 पदों भरे जाएंगे.
योग्यता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से सेकेंड्री या फिर इसके समकक्ष पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में पढ़ने व लिखने का ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवार के पास राजस्थान राज्य की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है.
उम्र सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
जरूरी डेट्स: इस अभियान के लिए आवेदन करने के उम्मीदवार 19 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक अप्लाई कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -