MHA ने निकाली भर्ती, 56 साल तक के कैंडिडेट पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
एमएचए ने ये भर्तियां नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के लिए निकाली हैं. इनके लिए आवेदन ऑफलाइन भेजना होगा. इसके लिए एड्रेस हम नीचे साझा कर रहे हैं. तय समय के पहले आवेदन पहुंच जाने चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड – I और अपर डिवीजन क्लर्क के हैं.
इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए 56 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां तीन साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए हैं और सेलेक्ट होने पर नियुक्ति ऑल ओवर इंडिया कहीं भी हो सकती है.
योग्यता की बात करें तो इन पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ में उसे कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए. पात्रता और भी हैं इनका डिटेल नोटिस से चेक कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए एनआईए की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसे भरकर तय समय से पहले नीचे दिए पते पर भेज दें. ऐसा करने के लिए नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी का पता ये है – nia.gov.in.
यहीं से डिटेल भी पता कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन भेजने का एड्रेस ये है – एनआईए हेडक्वार्ट्स, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद के लिए ये 35 हजार से 1.12 लाख तक है. अपर डिवीजन क्लर्क पद की सैलरी 25 हजार से 81 हजार रुपये तक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -