SSC Recruitment 2023: यंग प्रोफेशनल के पदों पर निकली है भर्ती, ये कर सकते हैं आवेदन
SSC Jobs 2023: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से यंग प्रोफेशनल (आईटी) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन के अंदर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैकेंसी डिटेल्स: ये भर्ती अभियान एसएससी में यंग प्रोफेशनल (आईटी) के कुल 5 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% नंबरों के साथ बीई, बीटेक, बीसीए की डिग्री होनी जरूरी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, आईटी, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से संबंधित मामलों की जानकारी होनी चाहिए.
उम्र सीमा: अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सैलरी: इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
कहां भेजे आवेदन आवेदन पत्र: उम्मीदवार आवेदन पत्र को ईमेल sschq.e1@gmail.com पर भेज सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार को भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ अवर सचिव (स्थापना-I), कर्मचारी चयन आयोग, कमरा नंबर 712, ब्लॉक नंबर 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110 003 पर भेज दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -