लोअर और अपर प्राइमरी स्कूल शिक्षकों के बंपर पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
इस भर्ती में कुल 4,500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 2,900 पद लोअर प्राइमरी (LP) स्कूलों में सहायक अध्यापक के हैं, जबकि 1,600 पद अपर प्राइमरी (UP) स्कूलों में सहायक अध्यापक, विज्ञान शिक्षक और हिंदी शिक्षक के हैं. ये पद विभिन्न जिलों में हैं, और उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने जिले का चयन करना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउम्मीदवारों को असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (ATET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) (पद के अनुसार LP या UP स्कूलों के लिए) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. CTET या ATET की भाषा 1 या भाषा 2 उस स्कूल के शिक्षण माध्यम से मेल खानी चाहिए, जहां वे आवेदन करना चाहते हैं.
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को DEE असम की आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
डीईई असम प्रत्येक जिले और श्रेणी के लिए अलग-अलग मेरिट सूची प्रकाशित करेगा. चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा और उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से होगी. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -