इस राज्य में निकली शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी, जानें किस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
ओडिशा सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PET) और संस्कृत शिक्षक के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये पद एसटी और एससी विकास, M और BCW विभाग के तहत हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम डेट 22 जनवरी 2025 तक है.
इस भर्ती अभियान के तहत शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PET) के 105 पद और संस्कृत शिक्षक के 71 पद भरे जाएंगे.
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाएं. फिर होमपेज पर Apply Online टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें. अब उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरें. आवेदन पत्र को सेव करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लें.
उम्मीदवार जो भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे यहां बताई गईं जरूरी डेट्स का विशेष ध्यान रखें. आवेदन पंजीकरण की अंतिम डेट 22 जनवरी 2025 है. जबकि आवेदन सबमिशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 रखी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -