Teacher Recruitment: टीचर की जॉब पाने का सुनहरा मौका, इस राज्य में निकली हजारों पद पर भर्ती, ये है लास्ट डेट
ये भर्ती अभियान राज्य में शिक्षकों के कुल 7540 पदों पर भर्ती करेगा. अभियान के तहत 2487 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभियान के तहत टीजीटी आर्ट्स के 1970 पद, टीजीटी पीसीएम के 1419 पद, हिंदी के 1352 पद, टीजीटी साइंस के 1205 पद, पीईटी के 841 पद, संस्कृत के 723 पद, तेलुगु के 06 पद और उर्दू के 24 पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 38 साल के मध्य होनी चाहिए. अप्लाई करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आवेदन 5 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें.
रिपोर्ट्स के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रीलिम्स व मेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
सबसे पहले OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर “LTR शिक्षक 2024 पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -