Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट्स फटाफट करें आवेदन
उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है! राज्य में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन रोजगार के अवसर सामने आए हैं. अगर आप एक मजबूत करियर की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहद खास है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयोग ने कुल 751 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इनमें से सबसे अधिक 465 पद जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं, जो राज्य के विभिन्न विभागों में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, सिंचाई विभाग में मेट के 268 पद, विभिन्न विभागों में सुपरवाइजर के 06 पद, राज्य संपत्ति विभाग में रिसेप्शनिस्ट के 05 पद, राज्यपाल सचिवालय में कंप्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट के 03 पद और UKSSSC में डेटा एंट्री ऑपरेटर के 03 पद हैं. आवास विभाग में हाउसिंग इंस्पेक्टर का एक पद भी रिक्त है.
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को संबंधित पद के लिए आवश्यक टाइपिंग का अनुभव भी होना चाहिए.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 21,500 से 81,100 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 1 नवंबर है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -