एक्सप्लोरर
UP Roadways Jobs 2024: यूपी रोडवेज में निकली ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
UP Roadways Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश रोडवेज 6 जिलों में संविदा आधार पर ड्राइवरों की भर्ती कर रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है.
![UP Roadways Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश रोडवेज 6 जिलों में संविदा आधार पर ड्राइवरों की भर्ती कर रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/4f2cdb224b24b9b4edafba89451437341717738266581349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. यूपी रोडवेज ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. ये भर्तियां राज्य के 6 जनपदों में होंगी.
1/5
![बताते चलें कि संविदा पर आधारित भर्ती के जरिए ड्राइवरों की भर्ती बनारस, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही जिलों में की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बनारस क्षेत्र के तहत कुल 250 संविदा चालकों की भर्ती होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/651462fbbb471c30287d152dad85a0bee5770.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताते चलें कि संविदा पर आधारित भर्ती के जरिए ड्राइवरों की भर्ती बनारस, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही जिलों में की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बनारस क्षेत्र के तहत कुल 250 संविदा चालकों की भर्ती होगी.
2/5
![संविदा चालक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है साथ ही उसके पद दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना जरूरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/8433c8045765ac7eba88fa31288e477dea78e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संविदा चालक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है साथ ही उसके पद दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना जरूरी है.
3/5
![चयनित महिला और पुरुष चालकों को प्रति किलोमीटर के लगभग 175 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें हर महीने 3000 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा. उत्कृष्ट ड्राइवरों को हर महीने 17 हजार रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/0dd776ce2dd1c6f951b22b7f49ab27c85e5f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चयनित महिला और पुरुष चालकों को प्रति किलोमीटर के लगभग 175 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें हर महीने 3000 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा. उत्कृष्ट ड्राइवरों को हर महीने 17 हजार रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.
4/5
![चालक के परिजनों को मुफ्त यात्रा पास, संविदा चालक को रात्रि भत्ता, यात्री सहायक योजना में 7.5 लाख और दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख का संरक्षण मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/ec8d0a3dd3112482580b98826aeb03a507df7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चालक के परिजनों को मुफ्त यात्रा पास, संविदा चालक को रात्रि भत्ता, यात्री सहायक योजना में 7.5 लाख और दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख का संरक्षण मिलेगा.
5/5
![संविदा चालकों को EPF की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा चालक को वर्ष में 14 कैज़ुअल लीव भी दी जाएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/db1d4ba5b20d8f38bc005a45f02317577d914.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संविदा चालकों को EPF की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा चालक को वर्ष में 14 कैज़ुअल लीव भी दी जाएंगी.
Published at : 07 Jun 2024 11:03 AM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)