किस कॉलेज में पढ़ती थीं मिर्जापुर की सलोनी भाभी? खुद चेक कर लीजिए हर डिग्री
उनकी अदाकारी ने इस सीरीज को देखने वालों को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर सलोनी भाभी कितनी पढ़ी लिखी हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलोनी भाभी का असली नाम नेहा सरगम है. उनका जन्म पटना में 4 मार्च 1988 को हुआ था, नेहा का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. नेहा सरगम को बचपन से ही संगीत और फिल्म अभिनय का शौक था. उनके नाना पंडित सियाराम तिवारी शास्त्रीय गायक थे.
नेहा ने अपना हाथ गीतकारी में भी आजमा चुकी हैं. वह इंडियन आइडल के सीजन 2 और 4 के ऑडिशन में भी शामिल हो चुकी हैं. इससे पहले वह कई सीरियल और फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से चर्चा बटोर चुकी हैं.
नेहा की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने सेंट जोसेफ हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. उन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. नेहा ने एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन एंड मार्केटिंग से एमबीए किया है.
नेहा दुबे ने चांद छुपा बादल में, रामायण, सपना बाबुल का विदाई जैसे धारावाहिक में अपनी अदाकारी से खूब नाम कमाया है. वर्ष 2020 में वो मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़ीं. सीरीज के दूसरे सीजन में नेहा ने सलोनी भाभी का किरदार निभाया और तहलका मचा दिया. वहीं, तीसरे सीजन में भी उन्होंने और ज्यादा धूम मचाई. नेहा दुबे के इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब 600K से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -