MPPSC Prelims Exam 2023: आज से शुरु हुए रजिस्ट्रेशन, कब होगा एग्जाम और क्या है आवेदन की लास्ट डेट? जानें
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के स्टेट सर्विस प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2023 है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में 25 सितंबर से लेकर 25 अक्टूबर 2023 के बीच सुधार कर सकते हैं.
एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर 2023 के दिन रिलीज होंगे.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 229 पद भरे जाएंगे. इनके बारे में डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं.
इनके लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -