नीट 2024 की परीक्षा कल, एग्जाम देने पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइन
नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. जिसके बाद उनका एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे वो प्रिंट कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि एग्जाम देने के लिए हर उम्मीदवार के पास नीट पीजी एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ वैध आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा.
एनबीईएमएस के मुताबिक यदि कोई अभ्यर्थी सुरक्षा जांच बिंदु से परे केंद्र के अंदर किसी भी प्रतिबंधित सामान के साथ पाया जाता है, तो इसे अनुचित साधनों का प्रयोग माना जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थी के खिलाफ लागू नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार अपने साथ कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), नोट्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेजर आदि को लेकर नहीं जा सकते हैं.
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफोन, पेजर, कलाई घड़ी/हेल्थ बैंड, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी,कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि भी उम्मीदवार लेकर नहीं जा सकते हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक आभूषण जैसे कंगन, अंगूठी, कान की बाली, नाक की पिन, चेन/हार, पेंडेंट, पेंडेंट के साथ हार, बैज, ब्रोच भी लेकर जाना प्रतिबंधित है.
नीट यूजी और यूजीसी नेट का पेपर लीक होने के बाद शिक्षा मंत्रालय अपने नियमों को लेकर सख्त है. वहीं एग्जाम के रिजल्ट को लेकर कहा जा रहा है कि नीट पीजी परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई 2024 को घोषित होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -