NEET UG 2024: कल जारी हो सकती है एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड इस तारीख तक...
ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – neet.ntaonline.in. यहां से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड की जा सकती है और परीक्षा को लेकर ताजा जानकारियां भी पायी जी सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये भी जान लें कि एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की ये तारीख संभावित है, इसमें बदलाव हो सकता है. इसी प्रकार एडमिट कार्ड के लिए भी ये माना जा रहा है कि ये 30 अप्रैल तक जारी हो जाने चाहिए. हालांकि अपडेट्स और बदलावों के लिए आपको वेबसाइट देखनी होगी.
नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन 5 मई के दिन किया जाएगा. इससे पहले ही ये सभी कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड मिल जाएं, इस बात के लिए परीक्षा से काफी दिन पहले इन्हें रिलीज कर दिया जाएगा. इन्हें भी ऊपर बतायी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
रिलीज होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां नीट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर, डीओबी वगैरह डालें और सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपकी एग्जाम सिटी स्लिप कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख लें. इसकी जरूरत आपको आगे पड़ेगी. इसी तरह एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद भी इन्हीं स्टेप्स से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
एग्जाम सिटी स्लिप पर ये डिटेल दिए होंगे, इन्हें ठीक से चेक कर लें. नीट एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, जेंडर, डीओबी, कैटेगरी, पर्सन विद डिसएबिलिटी स्टेट्स, प्रश्न-पत्र का मीडियम, नीट एग्जाम डेट, परीक्षा आयोजन का शहर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -