NEET UG 2024: नीट यूजी के फिर खुला एप्लीकेशन लिंक, आज और कल कर सकते हैं आवेदन
अगर किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों तो मौके का फायदा उठाएं और फटाफट अप्लाई कर दें. ये सुविधा आज यानी 8 अप्रैल और कल यानी 9 अप्रैल 2024, दो दिन के लिए दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल रात में 11.50 बजे तक रजिस्ट्रेशन लिंक खुला रहेगा लेकिन अंतिम समय का इंतजार न करें और फटाफट फॉर्म भर दें. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
नीट यूजी 2024 के आवेदन-पत्र को भरने के लिए आपको neet.ntaonline.in पर जाना होगा. यहां से आवेदन कर सकते हैं, फीस भर सकते हैं और आगे के अपडेट भी पा सकते हैं.
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोला गया है लेकिन परीक्षा तारीख में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. एग्जाम पहले से तय तारीख 5 मई 2024 के दिन ही आयोजित किया जाएगा.
पहले आवेदन 9 फरवरी से शुरू हुए थे और 16 मार्च तक चले थे. अब फिर से आवेदन का मौका दिया गया है. इसके अंतर्गत अब कल यानी 10 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है.
पिछले साल नीट परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इस साल ये संख्या 25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. साल दर साल नंबर ऑफ कैंडिडेट्स बढ़ रहे हैं और ये देश की सबसे बड़ी परीक्षा बन रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -