एक्सप्लोरर
NEET UG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट के दूसरे राउंड के नतीजे कल होंगे जारी, अगले दिन से करें रिपोर्ट
MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट के दूसरे राउंड के नतीजे कल जारी होंगे. आगे का प्रोसेस कैसे आगे बढ़ेगा, जानिए.
![MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट के दूसरे राउंड के नतीजे कल जारी होंगे. आगे का प्रोसेस कैसे आगे बढ़ेगा, जानिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/2afc6365304f5d2f171311c18fca9ab41726136435399140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी कल यानी 13 सितंबर 2024 के दिन नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी काउंसलिंग के नतीजे जारी करेगी.
1/7
![कल सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – mcc.nic.in.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/b3801c6da1f254fe6ec135e32152b140ec3be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – mcc.nic.in.
2/7
![शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद 14 से 20 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स को अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/105110418cce86cd223e7ddfe7ffb5a85fe08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद 14 से 20 सितंबर के बीच कैंडिडेट्स को अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
3/7
![रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/e9eacdccd833380598def771e17206b7b849e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
4/7
![स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की बात करें तो पहले एमसीसी पोर्टल पर जाकर अपने क्रेडेंशियल डालकर राउंड 2 का अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/7f1a1a1e57ab5b8a7a7da930ade415aee2205.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की बात करें तो पहले एमसीसी पोर्टल पर जाकर अपने क्रेडेंशियल डालकर राउंड 2 का अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें.
5/7
![इसके बाद दिए गए कॉलेज में रिपोर्ट करें जो एक हफ्ते के अंदर करना है. यहां अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं और सभी फॉरमेलिटी समय से पूरी कर लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/e1db26e6fdcdbb78c72d1f9a7ca4968b86312.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद दिए गए कॉलेज में रिपोर्ट करें जो एक हफ्ते के अंदर करना है. यहां अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं और सभी फॉरमेलिटी समय से पूरी कर लें.
6/7
![अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. इसकी तारीख तय हुई है 21-22 सितंबर 2024. इस दौरान संस्थान आपके दस्तावेज वैरीफाई करके एमसीसी को रिपोर्ट देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/23c3879f7ea132bb2133fa29e1194abf22041.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. इसकी तारीख तय हुई है 21-22 सितंबर 2024. इस दौरान संस्थान आपके दस्तावेज वैरीफाई करके एमसीसी को रिपोर्ट देंगे.
7/7
![अब फीस देकर अपनी सीट कंफर्म कर लें. अगर मिली सीट से खुश नहीं हैं तो अगले राउंड या मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप एग्जिट ऑप्शन भी चुन सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/b480786cfe5d4ba62ff7b99234cc14eb5cf66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब फीस देकर अपनी सीट कंफर्म कर लें. अगर मिली सीट से खुश नहीं हैं तो अगले राउंड या मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप एग्जिट ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
Published at : 12 Sep 2024 03:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
लाइफस्टाइल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)