NIRF Ranking 2023: ये हैं देश के टॉप यूनिवर्सिटी - कॉलेज...इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट में ये संस्थान टॉप पर
NIRF Ranking: शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग आज जारी की है. रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है. इस रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी. इस साल 8 हजार से अधिक संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया था. आइए जानते हैं इस साल किस फील्ड में टॉप में कौन-कौन से विश्वविद्यालय और कॉलेज रहे.,
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयदि ओवरऑल रैंकिंग के बात करें तो पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु है. वहीं, तीसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने प्राप्त किया है. आईआईटी बॉम्बे चौथे, आईआईटी कानपुर पांचवें, एम्स नई दिल्ली छठवें, सातवें नंबर आईआईटी खड़गपुर, आठवें पर आईआईटी रुड़की, नौवें नंबर पर आईआईटी गुवहाटी है और 10वां नंबर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली को मिला है.
यूनिवर्सिटी कैटेगरी की बात की जाए तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु पहले स्थान पर है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली दूसरे नंबर रहा है. जामिया मिलिया इस्लामिया को तीसरी रैंक मिली है. जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता चौथे स्थान, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी पांचवें, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल छठवें, अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर सतावे, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर आठवे, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नौवें और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद दसवें स्थान पर है.
इंजीनियरिंग कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली है. आईआईटी बॉम्बे तीसरे, आईआईटी कानपुर चौथे, पांचवें पर आईआईटी रुड़की, छठवें पर आईआईटी खड़गपुर, सातवें पर आईआईटी गुवहाटी, आईआईटी हैदराबाद आठवें, एनआईटी तिरूचिराप्पल्ली नौवे और 10वां नंबर जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता को मिला है.
मैनेजमेंट के क्षेत्र में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद पहले नंबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलौर दूसरे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझीकोड तीसरे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता चौथे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मुंबई 7वें, 8वें स्थान पर आईआईएम इंदौर, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर नौवें स्थान पर और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे 10वें नंबर है.
कॉलेज लिस्ट में मिरांडा हाउस नई दिल्ली पहले, हिन्दू कॉलेज नई दिल्ली दूसरे और प्रेसीडेंसी कॉलेज तीसरे नंबर है.
फार्मेसी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद प्रथम, जामिआ हमदर्द, नई दिल्ली दूसरे और बिट्स पिलानी तीसरे सतना पर है.
लॉ फील्ड में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बैंगलोर पहले, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली दूसरे और तीसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद है.
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की बात करें तो पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की, दूसरे पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट व तीसरे स्थान पर आईआईटी खड़गपुर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -