NMC ने मेडिकल स्टूडेंट्स को छुट्टी देने का फैसला लिया, वीकली ऑफ के अलावा मिलेंगी साल में इतनी कैजुअल लीव
बड़ा फैसला लेते हुए एनएमसी ने पीजी मेडिकल स्टूडेंट्स को ज्यादा छुट्टियां देने का फैसला लिया है. इसके तहत अब उन्हें वीकली ऑफ के साथ ही साल में 20 सीएल यानी कैजुअल लीव भी मिला करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनएमसी ने पीजी स्टूडेंट्स के लिए ये फैसला इसलिए लिया है ताकि वे वर्क और लाइफ के बैलेंस को मेंटेन कर सकें. इसके अलावा नोटिस में वर्किंग आवर्स के बारे में खास जानकारी नहीं दी गई है.
एक लंबे समय से डॉक्टर्स के वर्किंग आवर्स डिफाइन करने की मांग हो रही है लेकिन इस बार के गैजेट में भी कोई विशेष जानकारी इस संबंध में नहीं है.
एनएमसी ने केवल इतना कहा है कि कैंडिडेट्स को ‘रीजनेबल वर्किंग आवर्स’ दिए जाएंगे और उन्हें आराम करने का पूरा वक्त भी मिलेगा.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनएमसी ने पीजी स्टूडेंट्स से ये भी कहा है कि उन्हें कम से कम तीन महीने किसी जिला अस्पताल में भी गुजारने होंगे. ये उनके क्यूरिकुलम के अंतर्गत होगा.
इतना ही नहीं इस बाबत जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा. इससे कहीं कोई करप्शन नहीं हो पाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -