ओडिशा पुलिस SI परीक्षा 8 मार्च से शुरू, परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइंस

ओडिशा पुलिस SI परीक्षा 8 और 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत 933 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विसेज), और असिस्टेंट जेलर के पद शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप उसे तुरंत डाउनलोड कर लें. सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं. इसके बाद ओडिशा पुलिस SI एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें, देरी होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.
आधार कार्ड, पैन कार्ड, या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है. जवाब OMR शीट पर ध्यान से भरें, गलती होने पर नंबर कट सकते हैं. हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
परीक्षा में ऑफलाइन मोड में OMR शीट का उपयोग किया जाएगा. कुल तीन पेपर होंगे. इनमें पेपर 1 जनरल इंग्लिश, ओड़िया भाषा और लॉजिकल रीजनिंग का होगा. पेपर 2 जनरल स्टडीज का होगा। पेपर 3 केवल तकनीकी विषयों पर आधारित होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -