एक्सप्लोरर
School Closed: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में स्कूल बंद, क्या है आपके राज्य का हाल?
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/8

देश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में विभिन्न राज्यों की सरकारों के द्वारा अलग-अलग प्रकार से कोरोना (Corona) के मामलों की रोकथाम के लिए कार्य किए जा रहे हैं. कई प्रदेशों में इस स्थिति को गंभीर मानते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है.
2/8

देश की राजधानी दिल्ली समेत, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद किए जा चुके हैं. जबकि कई अन्य प्रदेशों में अभी स्थिति पर विचार चल रहा है.
3/8

देश में कोरोना (Corona) और ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली की सरकार सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला पहले ही ले लिया था.
4/8

माया नगरी मुंबई (Mumbai) की बात करें तो तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए 9वीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है.
5/8

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोविड के मामलों में इजाफा होता देख 10वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. सीएम के निर्देश के मुताबिक इस दौरान 11वीं-12वीं के बच्चों को केवल टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाए जाए. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को अवकाश दिया जाएगा. शेष अवधि में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.
6/8

कोरोना संक्रमण के चलते बिहार (Bihar) राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद रहेंगे. सरकार के अगले आदेश तक ये स्कूल बंद रहेंगे.
7/8

गोवा (Goa) में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है. राज्य में 26 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
8/8

हरियाणा (Haryana) उच्च शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि बढ़ते COVID मामलों को देखते हुए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज 12 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे. इनकी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी. इनके अलावा भी विभिन्न राज्यों द्वारा लगातार फैसले लिए जा रहे हैं.
Published at : 06 Jan 2022 07:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
इंडिया
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion